ENGLISH HINDI Thursday, October 16, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
आ रहे हैं वो मेरे साईं...विश्व को दिशा देने में सक्षम है ब्रह्माकुमारी मिशन : ज्ञान चंद गुप्ताहिमाचल ने जीती महत्त्वपूर्ण कानूनी लड़ाई, वाइल्ड फ्लावर हॉल संपत्ति से मिलेंगे 401 करोड़ रुपये48 घंटे में ही मुख्यमंत्री भूले स्व. वीरभद्र सिंह का सबक, 28 स्कूलों को लगाया ताला : जयराम ठाकुरप्रगतिशील किसान चौधरी विनोद ज्याणी को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानितअंधेरे दौर में रोशनी दिखाएगा डिवाइन लाइट हाउस : डॉ शांतनुप्रधानमंत्री और संघ प्रमुख वाई पूरन कुमार आत्महत्या प्रकरण में दखल दें : जसपाल सिंहडीजीपी शत्रुजीत कपूर की साजिश के चलते ही एडीजीपी पूरन कुमार ने उठाया आत्महत्या का कदम : विजय कुमार चौधरी
चंडीगढ़

चंडीगढ़-मोहाली में निकली श्री साईं पालकी शोभायात्रा, 59 भक्तों के घर पहुंचे साईं बाबा, 160 घरों में गई बाबा की धूनी

March 23, 2025 08:58 PM

फेस2न्यूज/चंडीगढ़

रामनवमी के उपलक्ष्य में रविवार को शिरडी साईं समाज की ओर से चंडीगढ़ और मोहाली में श्री साईं पालकी शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 59 भाग्यशाली भक्तों के घर साईं बाबा की पालकी पहुंची, जहां भक्तों ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इस शोभायात्रा के लिए भक्तों से आवेदन मांगे गए थे, जिनमें से ड्रॉ प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया गया। कुल 450 श्रद्धालुओं ने आवेदन किया था, जिनमें चंडीगढ़ से 280 और मोहाली से 70 भक्त शामिल थे। ड्रॉ 6 मार्च को शिरडी साईं मंदिर में निकाला गया था, जिसमें 59 भक्तों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि साईं बाबा की पालकी उनके घर पहुंचे।

यात्रा की शुरुआत सुबह 6:45 बजे सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं मंदिर से कांकड़ आरती के साथ हुई। इसके बाद पालकी शोभायात्रा सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं डायग्नोस्टिक सेंटर से होते हुए विभिन्न सेक्टरों से होकर गुजरी। मोहाली और चंडीगढ़ के कई सेक्टरों में भक्तों ने साईं बाबा की पालकी का स्वागत किया। दोपहर को सेक्टर-68, मोहाली में भंडारे का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

यात्रा की शुरुआत सुबह 6:45 बजे सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं मंदिर से कांकड़ आरती के साथ हुई। इसके बाद पालकी शोभायात्रा सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं डायग्नोस्टिक सेंटर से होते हुए विभिन्न सेक्टरों से होकर गुजरी। मोहाली और चंडीगढ़ के कई सेक्टरों में भक्तों ने साईं बाबा की पालकी का स्वागत किया। दोपहर को सेक्टर-68, मोहाली में भंडारे का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

शाम को सेक्टर-16 डी, चंडीगढ़ में धूप आरती का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यात्रा का समापन रात 9:45 बजे सेक्टर-34 सी में शेज आरती के साथ हुआ। यहां भक्तों के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस भव्य आयोजन के लिए मंदिर समिति ने 20 गाड़ियों का प्रबंध किया, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु इस यात्रा का हिस्सा बन सके।

जो श्रद्धालु ड्रॉ में चयनित नहीं हो सके, उनके लिए भी मंदिर समिति ने विशेष प्रबंध किए। करीब 160 घरों में मंदिर के पंडित विशेष गाड़ी के माध्यम से बाबा की धूनी लेकर पहुंचे। मान्यता है कि साईं बाबा की धूनी से घर की शुद्धि होती है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति के साथ यह यात्रा धूमधाम से संपन्न हुई।

30 मार्च से 6 अप्रैल तक रोज शाम होगी श्री राम कथा

साईं पालकी शोभायात्रा के आयोजन के बाद अब रामनवमी के अवसर पर श्री साई धाम चंडीगढ़ में पहली बार श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। यह कथा 30 मार्च से 6 अप्रैल तक रोज शाम 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रेममूर्ति पूज्य संतोष जी महाराज (अयोध्या धाम वाले) सभी दिनों में कथा वाचन करेंगे। कथा के बाद प्रतिदिन रात 8 बजे भंडारे का भी आयोजन होगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
विश्व को दिशा देने में सक्षम है ब्रह्माकुमारी मिशन : ज्ञान चंद गुप्ता अंधेरे दौर में रोशनी दिखाएगा डिवाइन लाइट हाउस : डॉ शांतनु प्रधानमंत्री और संघ प्रमुख वाई पूरन कुमार आत्महत्या प्रकरण में दखल दें : जसपाल सिंह डीजीपी शत्रुजीत कपूर की साजिश के चलते ही एडीजीपी पूरन कुमार ने उठाया आत्महत्या का कदम : विजय कुमार चौधरी स्वदेशी अभियान आंदोलन के तहत चंडीगढ़ में आयोजित हुआ एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम, स्वदेशी सामान अपनाने का संकल्प सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ में स्टाफ व पेरेंट्स द्वारा 93 यूनिट्स रक्त एकत्र आईजी वाई पूरन कुमार के परिवार से मिली सांसद सैलजा, गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं मुख्यमंत्री के शब्दों से काम चलने वाला नहीं, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना होगा: सैलजा चार लाख करोड़ सालाना के कार बाजार का कारोबार पूरी तरह से उपेक्षा का शिकार : जेएस नेयोल मनीमाजरा में वाल्मीकि शोभा यात्रा का मुस्लिम समाज ने किया स्वागत नगर भ्रमण पर निकले साईं बाबा, रामू राजस्थानी की टीम ने शिव तांडव की जीवंत प्रस्तुति ने मचाया धमाल