ENGLISH HINDI Saturday, July 19, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
'घिच पिच'—पिता, बेटों और चंडीगढ़ शहर पर आधारित एक प्रभावशाली, युवावस्था पर आधारित फिल्म 1 अगस्त, को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़ सीएम फ्लाइंग टीम का हिसार में छापा प्रसिद्ध ब्रांड्स के सैंपल लिए, एक का चालानजिनकी जन्म कुंडली में क्रूर ग्रहों का कुप्रभाव हो तो श्रावण मास में रुद्राभिषेक से ग्रह शांत हो जाते हैं : आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्रीसी.ई.टी. परीक्षा के अभ्यर्थियों को परिवहन विभाग द्वारा निःशुल्क बस सुविधा उपलब्धफिजियोथैरेपी डॉक्टर रचयिता माथुर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानितअजीत अंजुम पर दर्ज एफआईआर का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित हिमाचल के लिए उदार केंद्रीय सहायता का किया आग्रह, मिला आश्वासन फाजिल्का के समाजसेवियों का लुधियाना में सम्मान
चंडीगढ़

चंडीगढ़-मोहाली में निकली श्री साईं पालकी शोभायात्रा, 59 भक्तों के घर पहुंचे साईं बाबा, 160 घरों में गई बाबा की धूनी

March 23, 2025 08:58 PM

फेस2न्यूज/चंडीगढ़

रामनवमी के उपलक्ष्य में रविवार को शिरडी साईं समाज की ओर से चंडीगढ़ और मोहाली में श्री साईं पालकी शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 59 भाग्यशाली भक्तों के घर साईं बाबा की पालकी पहुंची, जहां भक्तों ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इस शोभायात्रा के लिए भक्तों से आवेदन मांगे गए थे, जिनमें से ड्रॉ प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया गया। कुल 450 श्रद्धालुओं ने आवेदन किया था, जिनमें चंडीगढ़ से 280 और मोहाली से 70 भक्त शामिल थे। ड्रॉ 6 मार्च को शिरडी साईं मंदिर में निकाला गया था, जिसमें 59 भक्तों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि साईं बाबा की पालकी उनके घर पहुंचे।

यात्रा की शुरुआत सुबह 6:45 बजे सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं मंदिर से कांकड़ आरती के साथ हुई। इसके बाद पालकी शोभायात्रा सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं डायग्नोस्टिक सेंटर से होते हुए विभिन्न सेक्टरों से होकर गुजरी। मोहाली और चंडीगढ़ के कई सेक्टरों में भक्तों ने साईं बाबा की पालकी का स्वागत किया। दोपहर को सेक्टर-68, मोहाली में भंडारे का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

यात्रा की शुरुआत सुबह 6:45 बजे सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं मंदिर से कांकड़ आरती के साथ हुई। इसके बाद पालकी शोभायात्रा सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं डायग्नोस्टिक सेंटर से होते हुए विभिन्न सेक्टरों से होकर गुजरी। मोहाली और चंडीगढ़ के कई सेक्टरों में भक्तों ने साईं बाबा की पालकी का स्वागत किया। दोपहर को सेक्टर-68, मोहाली में भंडारे का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

शाम को सेक्टर-16 डी, चंडीगढ़ में धूप आरती का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यात्रा का समापन रात 9:45 बजे सेक्टर-34 सी में शेज आरती के साथ हुआ। यहां भक्तों के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस भव्य आयोजन के लिए मंदिर समिति ने 20 गाड़ियों का प्रबंध किया, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु इस यात्रा का हिस्सा बन सके।

जो श्रद्धालु ड्रॉ में चयनित नहीं हो सके, उनके लिए भी मंदिर समिति ने विशेष प्रबंध किए। करीब 160 घरों में मंदिर के पंडित विशेष गाड़ी के माध्यम से बाबा की धूनी लेकर पहुंचे। मान्यता है कि साईं बाबा की धूनी से घर की शुद्धि होती है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति के साथ यह यात्रा धूमधाम से संपन्न हुई।

30 मार्च से 6 अप्रैल तक रोज शाम होगी श्री राम कथा

साईं पालकी शोभायात्रा के आयोजन के बाद अब रामनवमी के अवसर पर श्री साई धाम चंडीगढ़ में पहली बार श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। यह कथा 30 मार्च से 6 अप्रैल तक रोज शाम 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रेममूर्ति पूज्य संतोष जी महाराज (अयोध्या धाम वाले) सभी दिनों में कथा वाचन करेंगे। कथा के बाद प्रतिदिन रात 8 बजे भंडारे का भी आयोजन होगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
जिनकी जन्म कुंडली में क्रूर ग्रहों का कुप्रभाव हो तो श्रावण मास में रुद्राभिषेक से ग्रह शांत हो जाते हैं : आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री कोविड का बहाना बना लेट लतीफी : वाह! डॉ वरुण पुरी को गोल्ड मेडल वर्ष 2021 में मिला पर दिया 2025 में अवी भसीन दोबारा लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष और मनीष निगम महासचिव नियुक्त सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में स्व.स्वदेश चोपड़ा की याद में मेडिकल चैकअप कैंप लगाया वन महोत्सव 2025: वूमेन और चाइल्ड वैल्फेयर सोसाइटी 45डी चंडीगढ की ओर से सैक्टर 40 के ग्रीन पार्क में पौधारोपण किया मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण: इस मौसम में वायरल संक्रमण तेजी से फैलता है : डा. सुमित जैन सेक्टर 23 की मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में मनोज बजाज ने फिर से बाजी मारी भारत विकास परिषद चंडीगढ़ की नई शाखा स्वास्तिक का शुभारम्भ वनवासी कल्याण आश्रम पंजाब , चंडीगढ़ ने मनाया पर्यावरण दिवस गुलाब चंद कटारिया ने 13 बटालियन सीआरपीएफ के प्रागंण में वैलनस पार्क एवं औषधीय उद्यान का उद्घाटन किया