ENGLISH HINDI Wednesday, January 28, 2026
Follow us on
 
चंडीगढ़

चंडीगढ़-मोहाली में निकली श्री साईं पालकी शोभायात्रा, 59 भक्तों के घर पहुंचे साईं बाबा, 160 घरों में गई बाबा की धूनी

March 23, 2025 08:58 PM

फेस2न्यूज/चंडीगढ़

रामनवमी के उपलक्ष्य में रविवार को शिरडी साईं समाज की ओर से चंडीगढ़ और मोहाली में श्री साईं पालकी शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 59 भाग्यशाली भक्तों के घर साईं बाबा की पालकी पहुंची, जहां भक्तों ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इस शोभायात्रा के लिए भक्तों से आवेदन मांगे गए थे, जिनमें से ड्रॉ प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया गया। कुल 450 श्रद्धालुओं ने आवेदन किया था, जिनमें चंडीगढ़ से 280 और मोहाली से 70 भक्त शामिल थे। ड्रॉ 6 मार्च को शिरडी साईं मंदिर में निकाला गया था, जिसमें 59 भक्तों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि साईं बाबा की पालकी उनके घर पहुंचे।

यात्रा की शुरुआत सुबह 6:45 बजे सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं मंदिर से कांकड़ आरती के साथ हुई। इसके बाद पालकी शोभायात्रा सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं डायग्नोस्टिक सेंटर से होते हुए विभिन्न सेक्टरों से होकर गुजरी। मोहाली और चंडीगढ़ के कई सेक्टरों में भक्तों ने साईं बाबा की पालकी का स्वागत किया। दोपहर को सेक्टर-68, मोहाली में भंडारे का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

यात्रा की शुरुआत सुबह 6:45 बजे सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं मंदिर से कांकड़ आरती के साथ हुई। इसके बाद पालकी शोभायात्रा सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं डायग्नोस्टिक सेंटर से होते हुए विभिन्न सेक्टरों से होकर गुजरी। मोहाली और चंडीगढ़ के कई सेक्टरों में भक्तों ने साईं बाबा की पालकी का स्वागत किया। दोपहर को सेक्टर-68, मोहाली में भंडारे का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

शाम को सेक्टर-16 डी, चंडीगढ़ में धूप आरती का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यात्रा का समापन रात 9:45 बजे सेक्टर-34 सी में शेज आरती के साथ हुआ। यहां भक्तों के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस भव्य आयोजन के लिए मंदिर समिति ने 20 गाड़ियों का प्रबंध किया, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु इस यात्रा का हिस्सा बन सके।

जो श्रद्धालु ड्रॉ में चयनित नहीं हो सके, उनके लिए भी मंदिर समिति ने विशेष प्रबंध किए। करीब 160 घरों में मंदिर के पंडित विशेष गाड़ी के माध्यम से बाबा की धूनी लेकर पहुंचे। मान्यता है कि साईं बाबा की धूनी से घर की शुद्धि होती है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति के साथ यह यात्रा धूमधाम से संपन्न हुई।

30 मार्च से 6 अप्रैल तक रोज शाम होगी श्री राम कथा

साईं पालकी शोभायात्रा के आयोजन के बाद अब रामनवमी के अवसर पर श्री साई धाम चंडीगढ़ में पहली बार श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। यह कथा 30 मार्च से 6 अप्रैल तक रोज शाम 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रेममूर्ति पूज्य संतोष जी महाराज (अयोध्या धाम वाले) सभी दिनों में कथा वाचन करेंगे। कथा के बाद प्रतिदिन रात 8 बजे भंडारे का भी आयोजन होगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
माता पिता की याद मे लंगर लगाते है ऒर गणतंत्र दिवस मनाते है डॉ मंजीत बल खालसा स्कूल-30 में समाजसेवी स. गुरिंदर सिंह ने किया ध्वजारोहण भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 ने मदर टेरेसा होम में गणतंत्र दिवस मनाया पीजीआई को भारत विकास परिषद, एन-2 चैरिटेबल ट्रस्ट ने 11 व्हीलचेयर प्रदान कीं सीआरपीएफ की 13वीं वाहिनी ने मुख्यालय और पंजाब के मुख्यमंत्री आवास पर मनाया गणतंत्र दिवस महालेखाकार तृप्ति गुप्ता ने किया ध्वजारोहण महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस चंडीगढ़ नगर निगम के गणतंत्र दिवस समारोह में नीतिश कुमार हुए सम्मानित मीठे पीले चावलों का लंगर लगाके बसंत पंचमी मनाई बसंत पंचमी पर वुमेन हेल्थ कैंप का आयोजन