ENGLISH HINDI Monday, December 15, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
आचार्य कुल संस्था और संवाद साहित्य मंच द्वारा नलिन आचार्य के नाम से अवार्ड की घोषणापब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को 3 विकेट से हरायाराम तेरी गंगा मैली में दर्शाये चर्चित दृश्यों को देखना नज़र और नज़रिये पर निर्भर करता है : मन्दाकिनीश्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने पीएचएचपी एंड सी निदेशालय के तहत ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतीभाखड़ा बांध संग्रहालय में लगेगी सर छोटू राम की प्रतिमा, बीबीएमबी ने दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देशएसआईएफ-चण्डीगढ़ ने अतुल सुभाष के लिए मोमबतियाँ जलाकर वीरांजलि का आयोजन कियाएम. डी. इलेवन की टीम ने चेयरमैन इलेवन को पराजित कियाएक साल से ठप प्रेस काउंसिल: क्या बिना पत्रकारों के ‘मीडिया वॉचडॉग’ चल सकता है?
चंडीगढ़

चंडीगढ़-मोहाली में निकली श्री साईं पालकी शोभायात्रा, 59 भक्तों के घर पहुंचे साईं बाबा, 160 घरों में गई बाबा की धूनी

March 23, 2025 08:58 PM

फेस2न्यूज/चंडीगढ़

रामनवमी के उपलक्ष्य में रविवार को शिरडी साईं समाज की ओर से चंडीगढ़ और मोहाली में श्री साईं पालकी शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 59 भाग्यशाली भक्तों के घर साईं बाबा की पालकी पहुंची, जहां भक्तों ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इस शोभायात्रा के लिए भक्तों से आवेदन मांगे गए थे, जिनमें से ड्रॉ प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया गया। कुल 450 श्रद्धालुओं ने आवेदन किया था, जिनमें चंडीगढ़ से 280 और मोहाली से 70 भक्त शामिल थे। ड्रॉ 6 मार्च को शिरडी साईं मंदिर में निकाला गया था, जिसमें 59 भक्तों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि साईं बाबा की पालकी उनके घर पहुंचे।

यात्रा की शुरुआत सुबह 6:45 बजे सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं मंदिर से कांकड़ आरती के साथ हुई। इसके बाद पालकी शोभायात्रा सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं डायग्नोस्टिक सेंटर से होते हुए विभिन्न सेक्टरों से होकर गुजरी। मोहाली और चंडीगढ़ के कई सेक्टरों में भक्तों ने साईं बाबा की पालकी का स्वागत किया। दोपहर को सेक्टर-68, मोहाली में भंडारे का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

यात्रा की शुरुआत सुबह 6:45 बजे सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं मंदिर से कांकड़ आरती के साथ हुई। इसके बाद पालकी शोभायात्रा सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं डायग्नोस्टिक सेंटर से होते हुए विभिन्न सेक्टरों से होकर गुजरी। मोहाली और चंडीगढ़ के कई सेक्टरों में भक्तों ने साईं बाबा की पालकी का स्वागत किया। दोपहर को सेक्टर-68, मोहाली में भंडारे का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

शाम को सेक्टर-16 डी, चंडीगढ़ में धूप आरती का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यात्रा का समापन रात 9:45 बजे सेक्टर-34 सी में शेज आरती के साथ हुआ। यहां भक्तों के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस भव्य आयोजन के लिए मंदिर समिति ने 20 गाड़ियों का प्रबंध किया, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु इस यात्रा का हिस्सा बन सके।

जो श्रद्धालु ड्रॉ में चयनित नहीं हो सके, उनके लिए भी मंदिर समिति ने विशेष प्रबंध किए। करीब 160 घरों में मंदिर के पंडित विशेष गाड़ी के माध्यम से बाबा की धूनी लेकर पहुंचे। मान्यता है कि साईं बाबा की धूनी से घर की शुद्धि होती है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति के साथ यह यात्रा धूमधाम से संपन्न हुई।

30 मार्च से 6 अप्रैल तक रोज शाम होगी श्री राम कथा

साईं पालकी शोभायात्रा के आयोजन के बाद अब रामनवमी के अवसर पर श्री साई धाम चंडीगढ़ में पहली बार श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। यह कथा 30 मार्च से 6 अप्रैल तक रोज शाम 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रेममूर्ति पूज्य संतोष जी महाराज (अयोध्या धाम वाले) सभी दिनों में कथा वाचन करेंगे। कथा के बाद प्रतिदिन रात 8 बजे भंडारे का भी आयोजन होगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
आचार्य कुल संस्था और संवाद साहित्य मंच द्वारा नलिन आचार्य के नाम से अवार्ड की घोषणा श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने पीएचएचपी एंड सी निदेशालय के तहत ओवरऑल चैम्पियनशिप जीती भाखड़ा बांध संग्रहालय में लगेगी सर छोटू राम की प्रतिमा, बीबीएमबी ने दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश एसआईएफ-चण्डीगढ़ ने अतुल सुभाष के लिए मोमबतियाँ जलाकर वीरांजलि का आयोजन किया पुष्पक सोसायटी में पेड़ों की कटाई के मामले में पुलिस ने की डीडीआर दर्ज भाजपा नेता मलिक का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया श्री हनुमंत धाम में मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगाया उत्तराखंड के प्रवासी उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों की बैठक में कुशल एवं शिक्षित युवाओं को रोजगारोन्मुखी योजनाओं के बारे में अवगत कराया पंजाब के राज्यपाल व चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया व संजय टंडन समेत अनेक हस्तियों ने किए साई पादुकाओं के दर्शन चण्डीगढ़ के साईं मंदिर में जो अनुभूति हुई, वो शिरडी जैसी ही हुई : सीईओ गोरक्ष गाडिलकर