ENGLISH HINDI Wednesday, September 17, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्षगाँठ पर एएमएम-37 में पौधारोपण व आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक शिविर आयोजितजीरकपुर ज्योतिष सम्मेलन में लोगों ने जाना समस्याओं का समाधानसुई-धागा बूटीक फर्म से 74 लाख की ठगी में तीसरा आरोपी पंजाब से काबू, 2 दिन के पुलिस रिमांड पररामलीला बनेगी प्रेरणा : इस बार मंच से गूँजेगा संदेश 'पर्यावरण बचाओ' 30वां अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 सितंबर सेहिमाचल महासभा ने पारम्परिक त्योहार सैर मनायाअब प्लास्टिक सर्जरी का इलाज और भी आसान, पारस हेल्थ पंचकूला में तीन नई स्पेशल क्लीनिक सेवाएं की शुरुआतभारत पाक सरहद पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी अब सायं 5:30 बजे होगी
चंडीगढ़

गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के नौकरी मेले में 50 बच्चों का चयन

March 28, 2025 09:28 AM

दीपक सिंह/ चंडीगढ

गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (GCCBA-50) के प्रशिक्षण, प्लेसमेंट और काउंसलिंग सेल ने ICA के सहयोग से संपन्न जॉब फेयर ने शानदार सफलता हासिल की।

 प्रिंसिपल डॉ. शशि वाही और डीन डॉ. संगम कपूर और IIC समन्वयक डॉ. अमरप्रीत एस. सिजर के दूरदर्शी नेतृत्व में, यह कार्यक्रम अवसरों के केंद्र के रूप में उभरा, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर शशी वाहिनी ने कहा कि वह चाहती है कि बच्चों को काम करते-करते यदि नौकरी मिल जाए तो उसे जैसी अच्छी चीज कोई नहीं हो सकती, इसी सोच के परिणाम स्वरुप उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया , जिसमें ट्राई-सिटी के प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेजों के 200 से अधिक उम्मीदवारों ने उत्कृष्ट भागीदारी की। अंतिम राउंड के लिए अच्छी संख्या में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया। भाग लेने वाली शीर्ष स्तरीय कंपनियों में विप्रो, पेटीएम, जेनपैक्ट, टेलीपरफॉर्मेंस, जस्ट डायल, पटारी, क्वेस कॉर्प और माइंड सॉल्यूशंस आदि शामिल थीं।

डॉ. मोनिका अग्रवाल (समन्वयक) और डॉ. आरती कौशल (संयोजक) ने त्रुटिहीन निष्पादन सुनिश्चित किया। छात्र प्लेसमेंट समन्वयकों ने इस कार्यक्रम की संकल्पना और क्रियान्वयन में शानदार काम किया। भर्तीकर्ताओं ने छात्रों की असाधारण प्रतिभा की प्रशंसा की, जबकि उपस्थित लोगों ने कैरियर की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

डॉ. मोनिका अग्रवाल (समन्वयक) और डॉ. आरती कौशल (संयोजक) ने त्रुटिहीन निष्पादन सुनिश्चित किया। छात्र प्लेसमेंट समन्वयकों ने इस कार्यक्रम की संकल्पना और क्रियान्वयन में शानदार काम किया। भर्तीकर्ताओं ने छात्रों की असाधारण प्रतिभा की प्रशंसा की, जबकि उपस्थित लोगों ने कैरियर की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

नौकरी मेले ने उद्योग-अकादमिक सहयोग के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य को आकार देने के लिए GCCBA टीम के समर्पण को मजबूत किया, जिससे पेशेवर शिक्षा में अग्रणी के रूप में इसकी प्रतिष्ठा मजबूत हुई।

प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट घरानों के कुलीन अधिकारियों में विप्रो से विग्नेश, पटारे से सुश्री रेखा ठाकुर, टेक महिंद्रा से सुश्री गुरमीत कौर और क्वेस से अजय शामिल थे। प्रस्तावित पैकेज ₹2.5 LPA से ₹5.5 LPA के बीच है।

प्रोफेसर डॉ मोनिका अग्रवाल ने बताया 200 से ज्यादा बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया और 50 के लगभग बच्चों को मौके पर ही चुन लिया गया। वह इसके परिणाम से काफी प्रभावित है और निकट भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे जिससे बच्चों को फायदा हो।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्षगाँठ पर एएमएम-37 में पौधारोपण व आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक शिविर आयोजित हिमाचल महासभा ने पारम्परिक त्योहार सैर मनाया अब प्लास्टिक सर्जरी का इलाज और भी आसान, पारस हेल्थ पंचकूला में तीन नई स्पेशल क्लीनिक सेवाएं की शुरुआत बसंत गिरिजा श्री सोसायटी का स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम सुरीला सफर 23 का आयोजन 20 सितंबर को सीआईएसएफ ने आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की पहल एम-पॉवर के साथ समझौता ज्ञापन को 3 वर्ष के लिए बढ़ाया मणिका शर्मा टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित जाट सभा ने एक बार फिर आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ क्षमावाणी पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आत्मचिंतन के साथ मनाया गया गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 46-डी चंडीगढ़ की संगत द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई धार्मिक स्थलों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी मिलनी चाहिए : हरभूषण गुलाटी