ENGLISH HINDI Thursday, May 15, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
पाकिस्तान का साथ देने के लिए तुर्की और अजरबैजान को सबक सिखाना जरूरी : हरीश गर्गराम दरबार की समस्याओं को लेकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष चंदन चण्डीगढ़ महापौर से मिलेपंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश कियास्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 2 जून सेवक्फ संशोधन अधिनियम तुष्टिकरण की राजनीति का अंत करके मुस्लिम समुदाय को वास्तविक विकास की ओर ले जाएगा : मुस्लिम विद्वान नेता मुफ्ती शमून कासमीयोगासनों के 12 विश्व रिकॉर्ड बनेंगे : योग गुरु हिमालय सिद्ध अक्षरहिमाचल महासभा के सदस्यों ने सामाजिक संस्था संघ के अधिवेशन में की शिरकत, बागवानी सरताज पद्मश्री हरिमन को किया सम्मानितदूसरी शादी कर दुबई भागा पति, महिला थाना टीम ने चेन्नई से किया गिरफ्तार
खेल

पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

May 14, 2025 09:19 AM
प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल लड़कों के अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 
पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने यहां टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेले गए प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल लड़कों के अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दोनों सेमीफाइनल मैच कल 14 मई को टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेले जाएंगे।
 
आज चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने आई.वी.सी.ए., पंजाब को 6 विकेट से हराया। चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी के रणविजय सिंह लालोत्रा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आई.वी.सी.ए., पंजाब ने 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए।  राहुल सूद ने सर्वाधिक 45 रन बनाए तथा शुभदीप सिंह ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी करने वाली चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज वरदान शर्मा तथा विविध सेहरावत ने 2-2 विकेट लिए, जबकि युवराज, आयुष पांचाल, विशाल तथा वर्धन शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने 127 रनों का लक्ष्य 16.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रणविजय सिंह लालोत्रा ने नाबाद 57 रन बनाए, कप्तान सार्थक कमल ने नाबाद 39 रन बनाए, जबकि आदित्य गुसाईं ने 10 रन बनाए। गेंदबाजी करने वाली आई.वी.सी.ए. की ओर से गेंदबाज अश्मित मेहरा तथा शुभदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए।  
टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में सीएल चैंपस क्रिकेट अकादमी, पंचकूला ने चंडीगढ़ हॉक्स टीम को 16 रनों से हरा दिया। सीएल चैंपस क्रिकेट अकादमी, पंचकूला के मनन अरोड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएल चैंपस क्रिकेट अकादमी, पंचकूला ने 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। मनन अरोड़ा ने सर्वाधिक 71 रन, शिलोक रैना ने 48 रन, अपूर्व ने 44 रन और हर्षित सूरी ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए चंडीगढ़ हॉक्स टीम के गेंदबाज आशुतोष गौतम ने 2 विकेट लिए, जबकि तेजवीर सिंह मान, लक्ष्य और उदय कुमार ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में चंडीगढ़ हॉक्स टीम 26 3 ओवर में 208 रन बनाकर 16 रनों से मैच हार गई  गेंदबाजी की ओर से सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी के लिए अधिराज कुर्ल ने 33 रन बनाए, जबकि पंचकूला के गेंदबाज इशांत रावत ने 3 विकेट लिए, चिन्मय गुप्ता ने 2 विकेट लिए, जबकि सौर्य बदक, दक्ष नैन, मनन अरोड़ा और तन्मय कठपाल सभी ने 1-1 विकेट लिए।
 पहला सेमीफाइनल हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और एसडी क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ के बीच सुबह 6 बजे टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी के बीच सुबह 11 बजे टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेला जाएगा। फाइनल मैच 18 मई को दोपहर 1 बजे टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेला जाएगा।
 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 2 जून से विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया 48वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी : 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला और बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ ट्राई सिटी ग्राउंड में होंगे एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 14 रनों से हराकर अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट को जीत लिया लैंडमार्क क्राफ्ट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य अनावरण ओम साईं क्रिकेट अकादमी, मोहाली और दशमेश औजला क्रिकेट टीम, डेराबस्सी ने प्रथम न्यूट्रिशन वैली कप पुरुष सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने- अपने लीग मैच जीते ओम साईं क्रिकेट अकादमी, मोहाली और लक्ष्य क्रिकेट अकादमी, कालका ने पहले न्यूट्रिशन वैली कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने लीग मैच जीते एमसीए बेस्ट क्रिकेट टीम, चंडीगढ़ ने अपना लीग मैच जीता 20 मार्च से कैंबवाला, चंडीगढ़ में दूसरा महात्मा हंसराज पुरुष सीनियर ट्वेंटी-20 कैश प्राइज क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होगा 5वां स्वर्गीय पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट एनएसएस ट्रॉफी : इंडस वैली क्रिकेट अकादमी, डेराबस्सी ने लक्ष्य स्कूल ऑफ क्रिकेट अकादमी, कालका को हराया