ENGLISH HINDI Friday, August 15, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
बादल फटने से काशंग नैहर ध्वस्त, थम गई पांच गांव की सिंचाई व्यवस्थाआपदा राहत के लिए 100 करोड़, आपदा न्यूनीकरण एवं आजीविका सुरक्षा परियोजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये की घोषणाश्री चैतन्य गौड़ीय मठ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह व झांकियों का शुभारम्भ“हर घर तिरंगा” के उपलक्ष्य में एनएसएस पूर्व छात्रों द्वारा खादी प्रदर्शनी एवं स्टॉल प्रस्तुति का आयोजनपैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली नेमत कौर को संजय टंडन ने किया सम्मानितराहुल गांधी और मेनका गांधी का कुछ अमीर कुत्ता प्रेमियों सहित सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध लज्जाजनक : लक्ष्मीकांता चावलामुख्यमंत्री ने भूटान सरकार को 5000 से अधिक चिलगोजा के पौधे भेंट किएएकल विद्यालयों के छोटे विद्यार्थियों संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनाया रक्षा बंधन
खेल

पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

May 14, 2025 09:19 AM
प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल लड़कों के अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 
पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने यहां टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेले गए प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल लड़कों के अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दोनों सेमीफाइनल मैच कल 14 मई को टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेले जाएंगे।
 
आज चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने आई.वी.सी.ए., पंजाब को 6 विकेट से हराया। चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी के रणविजय सिंह लालोत्रा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आई.वी.सी.ए., पंजाब ने 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए।  राहुल सूद ने सर्वाधिक 45 रन बनाए तथा शुभदीप सिंह ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी करने वाली चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज वरदान शर्मा तथा विविध सेहरावत ने 2-2 विकेट लिए, जबकि युवराज, आयुष पांचाल, विशाल तथा वर्धन शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने 127 रनों का लक्ष्य 16.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रणविजय सिंह लालोत्रा ने नाबाद 57 रन बनाए, कप्तान सार्थक कमल ने नाबाद 39 रन बनाए, जबकि आदित्य गुसाईं ने 10 रन बनाए। गेंदबाजी करने वाली आई.वी.सी.ए. की ओर से गेंदबाज अश्मित मेहरा तथा शुभदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए।  
टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में सीएल चैंपस क्रिकेट अकादमी, पंचकूला ने चंडीगढ़ हॉक्स टीम को 16 रनों से हरा दिया। सीएल चैंपस क्रिकेट अकादमी, पंचकूला के मनन अरोड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएल चैंपस क्रिकेट अकादमी, पंचकूला ने 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। मनन अरोड़ा ने सर्वाधिक 71 रन, शिलोक रैना ने 48 रन, अपूर्व ने 44 रन और हर्षित सूरी ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए चंडीगढ़ हॉक्स टीम के गेंदबाज आशुतोष गौतम ने 2 विकेट लिए, जबकि तेजवीर सिंह मान, लक्ष्य और उदय कुमार ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में चंडीगढ़ हॉक्स टीम 26 3 ओवर में 208 रन बनाकर 16 रनों से मैच हार गई  गेंदबाजी की ओर से सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी के लिए अधिराज कुर्ल ने 33 रन बनाए, जबकि पंचकूला के गेंदबाज इशांत रावत ने 3 विकेट लिए, चिन्मय गुप्ता ने 2 विकेट लिए, जबकि सौर्य बदक, दक्ष नैन, मनन अरोड़ा और तन्मय कठपाल सभी ने 1-1 विकेट लिए।
 पहला सेमीफाइनल हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और एसडी क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ के बीच सुबह 6 बजे टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी के बीच सुबह 11 बजे टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेला जाएगा। फाइनल मैच 18 मई को दोपहर 1 बजे टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेला जाएगा।
 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली नेमत कौर को संजय टंडन ने किया सम्मानित ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का भव्य आगाज़ स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश गौतम मेमोरियल लड़कों के अंडर-12 ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला संस्करण 19 अगस्त से पंचकूला में मेरा उद्देश्य युवा प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत से प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमोट करना : अमरजीत कुमार भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तर क्षेत्र एथलेटिक चैंपियनशिप पंचकूला के टीडीएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में शुरू एआईसीएफबी नॉर्थ जोन शतरंज चैम्पियनशिप 2025 : सबसे पसंदीदा और टॉप सीड सोमेंद्र अपनी रैंकिंग के अनुरूप चैंपियन बने ताईवान के ताइपे शहर में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स, प्रतियोगिता मे विजेता बन लौटी पंचकूला की एथलीट जसलीन श्री साई सत्या राष्ट्रीय लीग क्रिकेट टूर्नामेंट हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम ने पंजाब को हरा कर सेमीपफाइनल में प्रवेश किया भारतीय पावर लिफ्टिंग दल नॉर्वे रवाना प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल बॉयज अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 मई को