ENGLISH HINDI Friday, October 03, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
भगवान श्री राम के जयकारों के बीच सेक्टर 46 में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को किया अग्नि भेंटअंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारम्भ, दशहरा पर्व आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीकः शिव प्रताप शुक्लपीईसी ने उत्तराखंड के पत्रकार की रहस्यमय मौत की निष्पक्ष जांच की माँग कीआयुर्वेद के तरीकों में ही बीमारियों को जड़ से समाप्त करने की क्षमता : सतनाम सिंह संधू425 कंजकों का पूजन किया श्री साईं धाम में आयोजित कंजक पूजन मेंहिमाचल को आधार फेस ऑथेंटिकेशन नवाचार के लिए राष्ट्रीय सम्मानसांसारिक सुखों में नृत्य करना और ठाकुर के लिए नृत्य करना दोनों अलग अलग सुख देता है : इंद्रेश महाराजश्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 के दशहरा में सोने की लंका व 101 फुट ऊँचे रावण के पुतले का दहन होगा खास आकर्षण का केंद्र
राष्ट्रीय

"शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा"

September 28, 2025 09:03 AM

मनमोहन सिंह 'दानिश'

"शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा" जगदंबा प्रसाद मिश्र 'हितैषी' के लिखे ये दो मिसरे आज भगत सिंह, राजगुरु, और सुखदेव के साथ पूरी तरह जुड़ गए हैं। आज शहीद भगत सिंह के जन्म दिन पर मुझे लगता है कि उनकी कुछ बातों को याद किया जाए।

इस बारे में भगत सिंह के उस पर्चे का जिक्र ज़रूरी है जो उन्हें ने आठ अप्रैल1929 को बटुकेश्वर दत्त के साथ असेंबली हाल में बॉम्ब फेंकते हुए फेंका था। उसमें सबसे ऊपर लिखा था: हिंदुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक सेना पर्चे का मजबूंंन था "बहरों को सुनने के लिए बहुत ऊंची आवाज़ की ज़रूरत होती है"

प्रसिद्ध फ्रांसीसी अराजकतावादी शहीद बेलों के यह अमर शब्द हमारे काम के औचित्य के साक्षी हैं। 

पिछले दस साल में ब्रिटिश सरकार ने शासन सुधार के नाम पर इस देश का जो अपमान किया है उसकी कहानी दोहराने की आवश्यकता नहीं और न ही हिंदुस्तानी पार्लियामेंट पुकारे जाने वाली इस सभा ने भारतीय राष्ट्र के सर पर पत्थर फेंक कर इसका जो अपमान किया है, उसके उदाहरणों को याद दिलाने की आवश्यकता है। यह सब सर्वविदित और स्पष्ट है।

आज जब लोग 'साइमन कमीशन' से कुछ सुधारों के टुकड़ों की आशा में आँखें फैलाए बैठे हैं और इन टुकड़ों के लाभ में आपस में झगड़ रहे हैं, विदेशी सरकार "सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक" और "औद्योगिक विवाद विधेयक" के रूप में अपने दमन को और भी कड़ा कर लेने का यत्न कर रही है। इसके साथ ही आने वाले अधिवेशन में ' अखबारों द्वारा "राजद्रोह रोकने के कानून" जनता पर कसने जा रही है। सार्वजनिक काम करने वाले मज़दूर नेताओं की अंधाधुंध गिरफ्तारियां यह स्पष्ट कर देती हैं कि सरकार किस रवैए से चल रही है।

राष्ट्रीय दमन और अपमान की इस उत्तेजनापूर्ण परिस्थिति में अपने उत्तरदायित्व की गंभीरता को महसूस कर "हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक सेना ने अपनी सेना को यह कदम उठाने की आज्ञा दी है। इस कार्य का प्रयोजन है कि कानून का यह अपमानजनक प्रहसन समाप्त कर दिया जाए। विदेशी शोषक नौकरशाही जो चाहे करे परन्तु उसकी वैधानिकता की नकाब फाड़ देना ज़रूरी है।

जनता के प्रतिनिधियों से हमारा आग्रह है कि वे इस पार्लियामेंट के पाखंड को छोड़ कर अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लौट जाएं और जनता को विदेशी दामन और शोषण के खिलाफ इंकलाब के लिए तैयार करें।

हम अपने इस विश्वास को फिर दोहराना चाहते हैं कि संसार के इतिहास ने कई बार इस ज्वलंत सच्चाई की घोषणा की है कि व्यक्तियों की हत्या करना आसान है पर विचारों की हत्या नहीं की जा सकती। बड़े बड़े साम्राज्य नष्ट हो गए पर विचार आज भी जीवित हैं। रूस के ज़ार तक चले गए। हम मानव के जीवन को पवित्र समझते हैं। हम ऐसे उज्ज्वल भविष्य में विश्वास रखते हैं जिसमें हर आदमी को पूरी शांति और आज़ादी का अवसर मिल सके । हम इंसान का खून बहाने की अपनी विवशता पर दुखी हैं परंतु इंकलाब द्वारा मनुष्य के शोषण को समाप्त कर देने के लिए इंकलाब में कुछ न कुछ रक्तपात अनिवार्य है।
इंकलाब ज़िंदाबाद।

 

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और राष्ट्रीय ख़बरें
पीईसी ने उत्तराखंड के पत्रकार की रहस्यमय मौत की निष्पक्ष जांच की माँग की मीडिया केवल सूचना देने का साधन ही नहीं बल्कि समाज का दर्पण है : ईशा अग्रवाल डॉ. मुकुल सैन ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर सर्वश्रेष्ठ पीएच.डी. थीसिस पुरस्कार किया हासिल सुरों के राजकुमार को खो बैठा असम मुफ्त इलाज में लापरवाही पर मरीज को मुआवजा पाने का हक— गुजरात राज्य उपभोक्ता आयोग सुई-धागा बूटीक फर्म से 74 लाख की ठगी में तीसरा आरोपी पंजाब से काबू, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर डगशई जेल की कोठड़ी में महात्मा गांधी ने बिताई थी एक रात, जहां जेल के पीछे 14 आयरलैंड के कैदी सैनिकों को को मारी गई थी गोलियां बीजेपी का बिहार बंद, कितना सफल, कितना असफल ? महेश कुमार सिंगला, सरहदी लोकसेवा समिति पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त। एकल विद्यालयों के छोटे विद्यार्थियों संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनाया रक्षा बंधन