राज सदोष/आबू रोड़/अबोहर।
ब्रह्माकुमारीज़ की राष्ट्रीय मीडिया कॉन्फ्रेंस में संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके जयंती दीदी ने लंदन से शुभकामना देते हुए कहा कि सबसे अधिक महत्व संसार मे मीडिया का ही है। इन्फॉर्मेशन विश्व भर में घूमती है । अशांति के कार्य का समाचार तो प्राथमिकता से दिया जाता है, किंतु बाद में शांति स्थापित होने के समाचार उतने महत्व से नहीं दिखाए जाते हैं।
मीडिया विंग के उपाध्यक्ष बीके आत्म प्रकाश भाई ने कहा कि दुनिया की स्थिति ऐसी है कि कभी भी विनाश हुआ कि हुआ। महाभारत सामने है। विशिष्ट अतिथि मधुकर द्विवेदी ने कहा कि जिसके हाथ में मोबाइल है, वह मीडिया की भूमिका निभा रहा है। मीडिया का दायरा बढ़ा है, उसमे विकृतियां भी आई हैं।
बीके डॉ गंगाधर, संपादक ओमशान्ति मीडिया ने कहा कि यहां जो कोई आता है, यहां की आध्यात्मिक खुशबू लिए बिना नहीं जाता। बीके रंजन बहन ने कहा कि आज विश्व में अविश्वास का माहौल है। इसलिए एकता खत्म हो रही है, अशांति का अनुभव कर रहे हैं। डॉ बनारसीलाल शाह, सचिव मेडिकल विंग ने कहा कि नशे से लोग दुखी हैं, कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा। लोग व्यसन छोड़ते हैं, लेकिन फिर एक साल के बाद फिर नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं।
मुख्य अतिथि डॉ. ईशा अग्रवाल, ग्लोबल ब्यूटी पेजेंट विनर और अभिनेत्री ने कहा कि मीडिया को चौथा स्तंभ माना गया है। यह केवल सूचना देने का साधन ही नहीं बल्कि समाज का दर्पण है। महात्मा गांधी ने भी कहा था कि सत्य और अहिंसा ही सही दिशा दे सकते हैं। आज आवश्यकता है कि हम सभी सत्य और अहिंसा की आवाज़ बनें। रायपुर से आईं बहन शारदा नाथ ने दिव्य गीत प्रस्तुत किया। नृत्यांगना नाट्य एवं कला केंद्र बीदर के कलाकारों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इग्नू के रीजनल डायरेक्टर डॉ. कमलेश मीणा की किताब समावेशी विचार का विमोचन किया गया।