फेस2न्यूज/चंडीगढ़
श्री विश्वकर्मा मंदिर सुधार सभा, रामदरबार, फेस-2, चण्डीगढ़ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री विश्वकर्मा जी के प्रकट दिवस पर शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के अधिकारी और श्री विश्वकर्मा मन्दिर सुधार सभा राम दरबार, चण्डीगढ़ के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए।
शोभा यात्रा राम दरबार फेस 2 से शुरू होकर इन्डस्ट्रीयल ऐरिया, फेस 2, फेज 1, एमडब्लयू, सैक्टर 28 स्कूटर एवं मोटर मार्किट, सैक्टर 27 रामगढ़िया भवन, सैक्टर 19,18, 20, 21, 34 (फर्नीचर मार्किट) सैक्टर 35 तथा सैक्टर 36 गुगामाडी से होते हुए वापिस राम दरबार में सम्पन्न हुई जिसमें विश्वकर्मा मन्दिर मनीमाजरा, पंचकूला, पलसौरा, मलोया, विश्वकर्मा सभा चण्डीगढ़, इन्डस्ट्रीयल एरिया, फेस 2, फेज 1, एम.डब्ल्यू सैक्टर 28 स्कूटर एवं मोटर मार्किट, सेक्टर 28 सैक्टर 27 रामगढ़िया भवन व फर्नीचर मार्किट सेक्टर 34, का विशेष योगदान रहा।