सिरसा/पंचकुला, फेस2न्यूज:
इनेलो का गढ़ कहे जाने वाले सिरसा की राजनीति ने नया मोड़ ले लिया है। सिरसा की राजनीति में ईमानदार व बेदाग छवि के साथ अपनी अलग पहचान रखने वाले कद्दावर नेता एचएसएससी के पूर्व चेयरमैन अमीर चावला ने आज कांग्रेस से हाथ मिला लिया।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान उदय भान व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमीर चावला को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा समेत सभी कांग्रेस विधायक मौजूद रहे। चावला हरियाणा का एक जाना पहचाना व बड़ा चेहरा हैं जिसके आने से कांग्रेस में जश्न का माहौल है। कांग्रेस में आने के सवाल पर अमीर चावला ने कहा कि हरियाणा के तीव्र विकास के लिए अब कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है। इसलिए जनता अब कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर चावला का स्वागत किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस मजबूत हुई है। इसका फायदा आने वाले विधानसभा चुनावों में मिलेगा। इस अवसर पर चावला ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी आदेश देगी, वे उसी के अनुसार कार्य करेंगे तथा पार्टी के विस्तार में पूरी ताकत झोंक देंगे। उल्लेखनीय है कि अमीर चावला इनेलो से लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। इनेलो सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2000 से 2006 तक वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
अमीर चावला हरियाणा के कद्दावर नेता होने साथ साथ समाजसेवा की जीती जागती मिसाल हैं। इनेलो की पूर्व सरकार में वर्ष 2000 से 2006 तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में चेयरमैन के पद पर रहते हुए हरियाणा के लगभग 45 हजार लोगों को सरकारी रोजगार दिया वह भी बिना किसी भेदभाव के। उन्हें राजनीति और समाज सेवा का प्रतिबिंब कहा जाने लगा। अमीर चावला ने सिरसा जिले में श्री राम हॉस्पिटल ट्रस्ट के नाम से हॉस्पिटल का गठन किया जो आज भी अपनी सेवा नि:शुल्क देता आ रहा है। इस अस्पताल में अभी तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के हजारों लोगों के मोतियाबिंद के आॅपरेशन नि: शुल्क किए जा चुके हैं। चावला के कांगे्रस पार्टी में आ जाने से निश्चय ही हरियाणा में कांग्रेस को बल मिलेगा।