पंचकूला: पुलिस डिप्टी कमिशनर सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज ने सफलता हासिल करते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें भारी मात्रा में देसी व अग्रेजी शराब से भरा ट्रक सहित ट्रक चालक को गिरप्तार किया है
गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान साजिद हुसैन पुत्र शेख मुख्तायर उम्र 57 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नागर भाटिया जयपुर राजस्थान के रुप में हुई है
बताते हैं कि 10.08.2023 को क्राईम ब्रांच की टीम नें गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 26/27 की तरफ से गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को काबू किया । जो ट्रक चण्डीगढ से वाराणसी की तरफ अन्य राज्यो में अवैध सप्लाई के लिए जा रहा था । जिस ट्रक के अन्दर से अवैध 291 पेटी अग्रेजी व 144 पेटी देसी बरामद की गई थी ट्रक चालक को काबू करके आरोपियान के खिलाफ थाना चण्डी मन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम के अलावा 420 दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई ।
आरोपी नें बताया कि यह अवैध शराब वाराणसी जा रही थी जिसका मुख्य आरोपी सोनू वासी सोनीपत का रहने वाला है । एसीपी नें बताया कि मामलें की जांच जारी है और अन्य अरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।आरोपी साजिद हुसैन पुत्र शेख मुख्तायर का रिमांड खत्म होनें उपरांत आऱोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत भेजा गया ।