फेस2न्यूज/पंचकूला
पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम सदस्य एएसआई रविकुमार ने दा एस्केप बॉर सेक्टर 5 के बाहर हवाई फायर व धमकी देने के मामले में पांचवे आरोपी बंबीहा गैंग के गुर्गे दिलबर पुत्र स्व. रमेश कुमार वासी गाँव भुरेवाला नारायणगढ उम्र 18 साल को प्रॉडक्शन वांरट पर लेकर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई।
बताते हैं कि बीती 15 जून को रात के करीब 11 बजे दा एस्केप बार सेक्टर -5 के बाहर मोटरसाईकिल सवार हवाई फायर करके भाग गये थे और मैनेजर जितेन्द्र कुमार को धमकी भरे कॉल व मैसेज किए थे जिस पर आऱोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में भारतीय दंड सहिता की धारा 285/506/336/34/386/120बी तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।
बताते हैं कि बीती 15 जून को रात के करीब 11 बजे दा एस्केप बार सेक्टर -5 के बाहर मोटरसाईकिल सवार हवाई फायर करके भाग गये थे और मैनेजर जितेन्द्र कुमार को धमकी भरे कॉल व मैसेज किए थे जिस पर आऱोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में भारतीय दंड सहिता की धारा 285/ 506/ 336/ 34/ 386/120बी तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।
मामलें में क्राईम ब्रांच नें 13.07.2023 को मनबीर सिंह उर्फ मनबीर राणा, गौरव उर्फ गब्बर, दीक्षांम उर्फ दीशु तथा करण कुमार उर्फ दप्पल को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी की निशानदेही पर 1 अवैध पिस्टल व 1 अनचला कारतूस भी बरामद किया गया है, जो फायरिंग में इस्तेमाल किया गया था । आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश, अवैध हथियार के 4 मामले दर्ज हैं ।