चण्डीगढ़ : वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एएचडब्ल्यूसी), सेक्टर-37 के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला ने मनीषी संत मुनिश्री विनय कुमारआलोक को इस सेंटर में योग, पंचकर्म व शिरोधारा आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा यहां औषधि वाटिका में लगाए गए औषधीय पौधों के बारे में भी अवगत कराया। मुनि जी ने उन्हे इसी प्रकार जन सेवा में जुटे रहने का आर्शीवाद दिया।