ENGLISH HINDI Thursday, April 24, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
मुख्यमंत्री ने पंचायतों को दी 368 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, पंचकूला में मनाया गया राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोहहरियाणा में 30 अप्रैल का राजपत्रित अवकाश रद्दबुलेट बाइक से पटाखे छोड़ना पड़ा महंगा: बाइक भी इंपाउंड और 32 हजार का चालान भी कटाबच्चों ने दिखाई दमदार दौड़, पंचकूला में हुआ ‘किड्स मैराथन 2025’ का आयोजनमानवता पर मंडरा रहा है विनाश का संकट : पं. काशीनाथ मिश्रगौड़ीय मठ के पूर्व आचार्य श्रीमद् भक्त वल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज की 101वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष में नगर संकीर्तन निकाला गयासड़े-गले गुलाब जामुन भेजने पर नामी कंपनी बेकर्स लॉंज के खिलाफ शिकायतजवान सीमाओं की सुरक्षा अपने जीवन का स्वर्ण काल देकर करते हैं: गृह मंत्री अमित शाह
पंजाब

डेराबस्सी में बंद मस्जिद तोड़ने को लेकर विवाद: मुस्लिम समुदाय ने थाने का घेराव कर दिया

August 19, 2024 09:32 PM

पिंकी सैनी/डेराबस्सी

यहां के रामलीला मैदान के पास एक बंद पड़ी मस्जिद की जमीन पर विवाद हो गया. मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद के बाहर खरीदारी करने वाले परिवार पर मस्जिद में तोड़फोड़ करने का आरोप लगायारात को बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया. परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग पर मुस्लिम समुदाय ने सुबह तीन बजे तक थाने का घेराव किया. पुलिस ने मामला दर्ज करने का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत किया।

 

एएसपी जयंत पुरी ने कहा कि मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष तारा चंद ने शिकायत में कहा कि यहां 1947 में आजादी से पहले की एक मस्जिद है जो बंद है. इस मस्जिद के साथ ही यहां एक परिवार ने बेकरी की दुकान भी खोल हुई है, जिसका मस्जिद कमेटी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.

 कल रात हुई इस घटना से शहर का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था, जिसे नियंत्रित करने के लिए आज भारी संख्या में पुलिस बल बुलाना पड़ा. मामले की जानकारी देते हुए एसपी. (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह, एएसपी 
जयंत पुरी ने कहा कि मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष तारा चंद ने शिकायत में कहा कि यहां 1947 में आजादी से पहले की एक मस्जिद है जो बंद है. इस मस्जिद के साथ ही यहां एक परिवार ने बेकरी की दुकान भी खोल हुई है, जिसका मस्जिद कमेटी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.

उनका मामला अभी भी अदालत में लंबित है। लेकिन इसके बावजूद भी दुकानदार महिला और उसका लड़का लाहित सैनी कुछ साथी और जे.सी.बी. कथित तौर पर एक मशीन की मदद से मस्जिद में तोड़फोड़ की गई थी। जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की. लेकिन दुकानदार ने मुस्लिम समुदाय के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया और कथित तौर पर धर्म के बारे में गलत बातें कहीं. जब वे अपनी हरकत से बाज नहीं आए तो समुदाय ने बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया

एसपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने लोहित सैनी व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मुस्लिम समुदाय का आरोप है कि आरोपियों में एक कथित पत्रकार भी शामिल है जिसके दम पर पूरी घटना को अंजाम दिया गया. समुदाय से वह पत्रकारने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें पत्रकार जेसीबी मशीन ले जा रहा है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
सड़े-गले गुलाब जामुन भेजने पर नामी कंपनी बेकर्स लॉंज के खिलाफ शिकायत पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स टाउनशिप, मोहाली में लिफ्ट गिरने से महिला हुई गंभीर चोटिल इमिग्रेशन कंपनी के मालिक को फिर मिली फिरौती की धमकी सफलता: अपहृत हुआ 2 साल का अक्षय सुरक्षित बरामद, बच्चे को माता-पिता के किया हवाले मनरेगा के तहत बड़े घोटाले: जिन लोगों ने रोजाना काम नहीं किया, उनके खातों में पहुंचा पैसा तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल में सालाना वार्षिक परिणाम घोषित वॉर ऑन ड्रग्स: नशे के खिलाफ अभियान में समाज का अहम योगदान: डीआईजी नयागांव में पूर्व सरपंच की जद्दी प्रॉपर्टी को सरकारी सम्पति करार देते हुए नोटिस लगाया बरनाला पुलिस ने किए 125 मोबाइल फोन ट्रेस डंकी के जरिए अमेरिका गए डेराबस्सी के युवक की बीच रास्ते में कंबोडिया में बिमारी से हुई मौत