ENGLISH HINDI Friday, October 03, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
भगवान श्री राम के जयकारों के बीच सेक्टर 46 में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को किया अग्नि भेंटअंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारम्भ, दशहरा पर्व आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीकः शिव प्रताप शुक्लपीईसी ने उत्तराखंड के पत्रकार की रहस्यमय मौत की निष्पक्ष जांच की माँग कीआयुर्वेद के तरीकों में ही बीमारियों को जड़ से समाप्त करने की क्षमता : सतनाम सिंह संधू425 कंजकों का पूजन किया श्री साईं धाम में आयोजित कंजक पूजन मेंहिमाचल को आधार फेस ऑथेंटिकेशन नवाचार के लिए राष्ट्रीय सम्मानसांसारिक सुखों में नृत्य करना और ठाकुर के लिए नृत्य करना दोनों अलग अलग सुख देता है : इंद्रेश महाराजश्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 के दशहरा में सोने की लंका व 101 फुट ऊँचे रावण के पुतले का दहन होगा खास आकर्षण का केंद्र
राष्ट्रीय

कुल्लु से चरस लाकर ट्राइसिटी में बेचता था चंडीगढ़ का आरोपी, 6 दिन के पुलिस रिमांड पर

June 07, 2025 10:22 PM

एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग तस्कर को किया काबू, 1 किलों 106 ग्राम चरस बरामद, आरोपी से ड्रग तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति होगी जब्त,पूरे ड्रग नेटवर्क की रीढ़ तोड़ना प्राथमिकता: डीसीपी क्राइम अमित दहिया. नशा तस्करी से संबंधित जानकारी ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 7087081100 या 7087081048 पर सांझा करे

फेस2न्यूज /पंचकूला   

डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक अमित दहिया के नेतृत्व में सभी क्राइम ब्रांच एकजुट होकर लगातार नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। नशा तस्करी के एक नये मामले में एंटी नारकोटिक्स सेल ने चरस चस्कर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान इफ्तेकार अहमद पुत्र अब्दुल अहमद वासी चंडीगढ़ उम्र 48 साल के रुप में हुई है। आरोपी को  कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

  डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने मामले से जुड़े तथ्यों को सांझा करते हुए बताया कि हम रिमांड के दौरान आरोपी से यह जानकारी जुटाएंगे कि उसके खिलाफ पहले से और कितने आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा, हमारा मुख्य उद्देश्य ड्रग तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क को बेनकाब करना है। हम आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में था, कौन-कौन इस नेटवर्क का हिस्सा हैं और इसमें मुख्य संचालक यानी ड्रग माफिया कौन है।

 

पुलिस की प्राथमिकता है कि इस कड़ी को आगे जोड़ते हुए हम पूरे नेटवर्क की रीढ़ तोड़ें। साथ ही आरोपी के बैंक खातों को सीज़ किया जाएगा और ड्रग तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति को ज़ब्त करने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। इस तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।“


पुलिस की प्राथमिकता है कि इस कड़ी को आगे जोड़ते हुए हम पूरे नेटवर्क की रीढ़ तोड़ें। साथ ही आरोपी के बैंक खातों को सीज़ किया जाएगा और ड्रग तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति को ज़ब्त करने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। इस तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।“

बता दे 6 जून को पुलिस को गुप्त सूत्र से सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ का रहने वाला एक युवक ट्राइसिटी में चरस बेचने का काम करता है और वह सूरज सिनेमा सेक्टर-1 पंचकूला के पास किसी ग्राहक को चरस बेचने आएगा। मिली सूचना के आधार पर एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज की अगुवाई में एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज प्रवीण कुमार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश करते हुए युवक को मौका से काबू किया। तलाशी लेने पर आरोपी से 1 किलो 106 ग्राम चरस बरामद की। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नही कर सका।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी कुल्लु, हिमाचल प्रदेश से चरस खरीदकर पंचकूला क्षेत्र में बेचता था। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-7 में पंचकूला में एनडीपीएस की धारा 20(B)(II)(C) के तहत मामला दर्ज किया है।

नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान को और तेज करते हुए डीसीपी क्राइम अमित दहिया के आदेशानुसार ड्रग्स हॉटस्पाट्स की पहचान कर विशेष निगरानी रखने के साथ-साथ ऐसे ठिकानों पर छापेमारी के आदेश दिए है।

पंचकूला पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने में सहयोग करें। यदि किसी को नशा तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होती है तो वह तुरंत पंचकूला पुलिस द्वारा जारी किए गए ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 7087081100 या 7087081048 पर संपर्क करें। पुलिस प्रशासन आश्वस्त करता है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और राष्ट्रीय ख़बरें
पीईसी ने उत्तराखंड के पत्रकार की रहस्यमय मौत की निष्पक्ष जांच की माँग की मीडिया केवल सूचना देने का साधन ही नहीं बल्कि समाज का दर्पण है : ईशा अग्रवाल "शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा" डॉ. मुकुल सैन ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर सर्वश्रेष्ठ पीएच.डी. थीसिस पुरस्कार किया हासिल सुरों के राजकुमार को खो बैठा असम मुफ्त इलाज में लापरवाही पर मरीज को मुआवजा पाने का हक— गुजरात राज्य उपभोक्ता आयोग सुई-धागा बूटीक फर्म से 74 लाख की ठगी में तीसरा आरोपी पंजाब से काबू, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर डगशई जेल की कोठड़ी में महात्मा गांधी ने बिताई थी एक रात, जहां जेल के पीछे 14 आयरलैंड के कैदी सैनिकों को को मारी गई थी गोलियां बीजेपी का बिहार बंद, कितना सफल, कितना असफल ? महेश कुमार सिंगला, सरहदी लोकसेवा समिति पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त।