ENGLISH HINDI Saturday, August 09, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
सरकारी वाणिज्य एवं व्यापार प्रशासन महाविद्यालय, सेक्टर-50, चंडीगढ़ एनएसएस एलुमनी ने आयोजित किया ओरिएंटेशन सत्रफरीदकोट से आयी दुखदायी खबरः धनौला स्थित श्री हनुमान मंदिर की रसोई में हुए अग्निकांड में झुलसे राम जतन की मौत।भावना ने पंजाब यूनिवर्सिटी में प्राप्त किया पांचवा स्थानधनौला के प्राचीन श्री हनुमान मंदिर की रसोई घर में आग, 16 लोग झुलसे, 4 की हालत गंभीरश्री चैतन्य गौड़ीय मठ में राधा-माधव जी का झूलन यात्रा महोत्सव प्रारंभरक्तदान शिविर में 137 ने किया रक्तदानराजस्थान में हनुमानगढ़ में हत्या में वांछित 50 हजार के ईनामी गैंगस्टर का डेराबस्सी में पुलिस मुकाबला, गोली लगने से जख्मी भारतीय विकास परिषद की स्वास्तिक शाखा चंडीगढ़ ने हरियाली तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय

कुल्लु से चरस लाकर ट्राइसिटी में बेचता था चंडीगढ़ का आरोपी, 6 दिन के पुलिस रिमांड पर

June 07, 2025 10:22 PM

एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग तस्कर को किया काबू, 1 किलों 106 ग्राम चरस बरामद, आरोपी से ड्रग तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति होगी जब्त,पूरे ड्रग नेटवर्क की रीढ़ तोड़ना प्राथमिकता: डीसीपी क्राइम अमित दहिया. नशा तस्करी से संबंधित जानकारी ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 7087081100 या 7087081048 पर सांझा करे

फेस2न्यूज /पंचकूला   

डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक अमित दहिया के नेतृत्व में सभी क्राइम ब्रांच एकजुट होकर लगातार नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। नशा तस्करी के एक नये मामले में एंटी नारकोटिक्स सेल ने चरस चस्कर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान इफ्तेकार अहमद पुत्र अब्दुल अहमद वासी चंडीगढ़ उम्र 48 साल के रुप में हुई है। आरोपी को  कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

  डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने मामले से जुड़े तथ्यों को सांझा करते हुए बताया कि हम रिमांड के दौरान आरोपी से यह जानकारी जुटाएंगे कि उसके खिलाफ पहले से और कितने आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा, हमारा मुख्य उद्देश्य ड्रग तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क को बेनकाब करना है। हम आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में था, कौन-कौन इस नेटवर्क का हिस्सा हैं और इसमें मुख्य संचालक यानी ड्रग माफिया कौन है।

 

पुलिस की प्राथमिकता है कि इस कड़ी को आगे जोड़ते हुए हम पूरे नेटवर्क की रीढ़ तोड़ें। साथ ही आरोपी के बैंक खातों को सीज़ किया जाएगा और ड्रग तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति को ज़ब्त करने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। इस तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।“


पुलिस की प्राथमिकता है कि इस कड़ी को आगे जोड़ते हुए हम पूरे नेटवर्क की रीढ़ तोड़ें। साथ ही आरोपी के बैंक खातों को सीज़ किया जाएगा और ड्रग तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति को ज़ब्त करने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। इस तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।“

बता दे 6 जून को पुलिस को गुप्त सूत्र से सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ का रहने वाला एक युवक ट्राइसिटी में चरस बेचने का काम करता है और वह सूरज सिनेमा सेक्टर-1 पंचकूला के पास किसी ग्राहक को चरस बेचने आएगा। मिली सूचना के आधार पर एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज की अगुवाई में एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज प्रवीण कुमार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश करते हुए युवक को मौका से काबू किया। तलाशी लेने पर आरोपी से 1 किलो 106 ग्राम चरस बरामद की। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नही कर सका।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी कुल्लु, हिमाचल प्रदेश से चरस खरीदकर पंचकूला क्षेत्र में बेचता था। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-7 में पंचकूला में एनडीपीएस की धारा 20(B)(II)(C) के तहत मामला दर्ज किया है।

नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान को और तेज करते हुए डीसीपी क्राइम अमित दहिया के आदेशानुसार ड्रग्स हॉटस्पाट्स की पहचान कर विशेष निगरानी रखने के साथ-साथ ऐसे ठिकानों पर छापेमारी के आदेश दिए है।

पंचकूला पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने में सहयोग करें। यदि किसी को नशा तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होती है तो वह तुरंत पंचकूला पुलिस द्वारा जारी किए गए ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 7087081100 या 7087081048 पर संपर्क करें। पुलिस प्रशासन आश्वस्त करता है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और राष्ट्रीय ख़बरें
चैतन्य झा का आरआईएमसी में चयन: चंडीगढ़ का बढ़ाया मान भारत सरकार द्वारा ईएलआई योजना के तहत नए कर्मचारी एवं नियोक्ता को ईपीएफ के तहत मासिक प्रोत्साहन की घोषणा जिन्दगी की छांव बेटियां’ अभियान को कॉमेडी फिल्म स्टार चंदन प्रभाकर का समर्थन, अपनी बेटी को भी बनाएंगे पौधा संरक्षक ध्वनि प्रदूषण : एक अदृश्य खतरा, जो हमें चुपचाप निगल रहा है अजीत अंजुम पर दर्ज एफआईआर का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट सिंधुपति दाहिरसेन को याद कर बच्चों को किया सम्मानित नासिक में तीन दिवसीय उत्कर्ष महोत्सव का भव्य शुभारम्भ भारतीय स्‍टेट बैंक ने डोनेट की दलाई लामा ट्रस्ट को एम्बुलेंस ..जब कछुए नाचते हैं, तो धरती मुस्कुराती है ‘‘दिलों का रास्ता क्या ख़ाक ये गूगल बताएगा’’