दीपक सिंह / खरड़
सनातन धर्म महासभा पंजाब ने खरड़ में तुलसी पूजन दिवस बड़े धूमधाम, श्रद्धा, विश्वास व पारंपरिक रीति-रिवाज से मनाया। सनातन महासभा पंजाब की महिला विंग और सनातन महासभा पंजाब की उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अगुवाई में किया गया।
महिलाओं ने वैदिक रीति रिवाज और परंपराओं के अनुसार तुलसी पूजन और आरती की। प्रतिभा सिंह ने तुलसी के महत्व पर प्रकाश डाला। सनातन धर्म महासभा पंजाब के संयुक्त कोषाध्यक्ष मदन गोपाल माथुर के घर हुए इस आयोजन में सम्मिलित लोगों को "माँ तुलसी जिन्हें वृंदा के नाम से भी जाना जाता है"इसके साथ जुड़ी धार्मिक आस्थाओं का भी जिक्र करते हुए बताया कि तुलसी न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छी है बल्कि इसको मां लक्ष्मी के समकक्ष माना गया है, इससे शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक फायदा भी होता है. घर की सारी नकारात्मकता को दूर करके घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है।
बहुत लोग तुलसी के पत्तों को चाय में डालकर पीते हैं और सर्दी में ताकत बढ़ाने वाले और बीमारियों से रक्षा करने वाले काढ़े में भी इसका सदुपयोग किया जाता है, पर्यावरण की स्वच्छता में तुलसी का योगदान किसी परिचय का मोहताज नहीं, कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए मदन गोपाल माथुर ने कहा कि वह भारतीय धर्म संस्कृति और इसके पारंपरिक मूल्यों का निर्वहन करते हैं व चाहते हैं कि हर एक सनातानी अपनी परंपरा को जीवित रखते हुए अपना सामूहिक योगदान समाज को प्रदान करें जिससे हमारा धर्म और हमारे परंपराओं को जीवित रखने में मदद मिले। भजन कीर्तन और विश्व कल्याण की सामूहिक प्रार्थना से कार्यक्रम का समापन हुआ।