ENGLISH HINDI Tuesday, January 27, 2026
Follow us on
 
मनोरंजन

सिरा एंटरटेनमेंट ने रिलीज किया पैवी विर्क का सिंगल ट्रैक सोलमेट

January 17, 2022 07:08 PM

चंडीगढ़ (आर के शर्मा)

सिरा एंटरनेमेंट की ओर से पैवी विर्क का सिंगल ट्रैक सोलमेट को रिलीज करने के संबंध में सोमवार यहां सैक्टर 34 स्थित पिकाडली होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस गीत को श्री पुनीत मंगला ने प्रोडयूस किया है और एक बहुत ही आकर्षक और दिल को छू लेने वाला संगीत रोबी सिंह ने दिया है।

सिरा एंटरटेनमेंट की ओर से जारी इस पारिवारिक सिंगल ट्रैक सोलमेट को मिस्टर एंड मिसेज नरूला पर फिल्माया गया है। इस गीत के वीडियो डायरेक्टर शेरा हैं जबकि गीत के बोल मनी शेरों ने लिखे हैं। गीत सोलमेट को 16 जनवरी (रविवार)को यू-टयूब सहित कई अन्य प्लेटफार्मों पर रिलीज किया गया, जिसका भरपूर रिस्पॉंस मिला।

मीडिया से रूबरू होते हुए प्रोडयूसर पुनीत मंगला ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि यह गीत सभी वर्ग के लोगों की पहली पसंद बनेगा। पैवी विर्क ने बताया कि संगीत उसकी नस-नस में बसा है और संगीत की दुनिया में ही अपना मुकाम हासिल करना चाहता है। उनका कहना है कि स्वच्छ छवि वाले गीत ही वह गाते हैं। उनकी पॉलीवुड और बॉलीवुड के संगीत की दुनिया में बुलंदियां छूने की तमन्ना है।

मीडिया से रूबरू होते हुए प्रोडयूसर पुनीत मंगला ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि यह गीत सभी वर्ग के लोगों की पहली पसंद बनेगा।

मानसा जिले के गांव होडला कलां के निवासी पैवी विर्क ने कहा, इससे पहले भी उसके सिंगल ट्रैक चाबियां, वीर, फोन, गुड़ दी चाह, मेरा नां, को भी दर्शकों और श्रोताओं का प्यार मिला और यह गीत काफी पसंद किए गए।

पैवी विर्क, जिसने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पैतृक गांव होडला कलां से पूरी की जबकि 12वीं पटियाला से और देश भगत यूनिवर्सिटी से मकैनिकल इंजनीयिरिंग में बी.टैक की। इसके बाद चार साल तक बतौर प्रोफेसर नौकरी भी की। पैवी विर्क ने बताया कि संगीत उसकी नस-नस में बसा है और संगीत की दुनिया में ही अपना मुकाम हासिल करना चाहता है। उनका कहना है कि स्वच्छ छवि वाले गीत ही वह गाते हैं। उनकी पॉलीवुड और बॉलीवुड के संगीत की दुनिया में बुलंदियां छूने की तमन्ना है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
अ-रिद्धम ऑफ डांस ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी उत्सव लोगों के दिलों को छू लेने वाले मधुर पंजाबी गीत मां गल्लां करिए को मिला विरासत ए पंजाब 2026 का खिताब नेता, बाबा और बलात्कार रफी की वर्षगाँठ पर नाइट स्टार क्लब के भव्य संगीतमय कार्यक्रम में श्रोता हुए मंत्रमुग्ध यादगार संगीतमय शाम का आयोजन वो जब याद आए… मोहम्मद रफ़ी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि 'मैदान' भारत में किसी भी खेल पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म राम तेरी गंगा मैली में दर्शाये चर्चित दृश्यों को देखना नज़र और नज़रिये पर निर्भर करता है : मन्दाकिनी प्राचीन कला केंद्र में विद्यार्थियां ने संगीत की प्रस्तुतियां पेश की। नवाचार और जज़्बे का संगम: बोल्ड फ्रेमी एंटरटेनमैंट के साथ कंवलप्रीत सिंह और रोहित कुमार का ‘11:11’ बना विश्व रिकॉर्ड