फेस2न्यूज/चंडीगढ़
श्री राम जन्म भूमि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा पावन पर्व के शुभ अवसर पर माँ जानकी सेवा समिति चंडीगढ़ ट्राईसिटी द्वारा भगवान श्री राम जी की असीम अनुकम्पा से अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 45 बुड़ैल में किया गया। इस शुभ अवसर को तमाम भक्तों ने बहुत खुशी के साथ मनाया।
जानकारी देते हुए नीतीश कुशवाहा ने बताया कि सबसे पहले आज श्री रामायण पाठ और हवन किया गया। मां जानकी सेवा समिति की अध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि हवन के बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिस में कोषाध्यक्ष सकल देव ने बताया कि हमारे मिथलांचल का श्री राम जी पाहूंन है हम लोगो को बहुत गर्व हो रहा है कमलेश सिंह ने बताया कि मां जानकी सेवा समिति के सदस्यो ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर ललित, सकलदेव, रामप्रसाद, कमलेश, तपेश्वर, राम सुंदर, रमेश, बिनोद, शिव कुमार, शिव नारायण, माधव, ललित पासवान, रामअधीन, राजू, सीताराम, जयप्रकाश, बैजू, रामचंद्र, शिवजी शिवनारायण, शिवनाथ, शम्भू, परदीप, योगिंदर, भोलट, परमोद, तानु, राजू, राम नारायण और अन्य सदस्य मौजूद थे।