फेस2न्यूज/चंडीगढ़
मदर्स डे के अवसर पर जी वी एंटरटेनमेंट की ओर से डायरेक्टर गरिमा विपुल खुंगर की अगुआई में मदर्स डे एक निजी होटल मे धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विशेष अतिथि डा. सोमा चक्रवर्ती गोल्ड स्पेशलिस्ट इन होम्योपैथिक व् दिनेश सरदाना इवेंट मैनेजर ऑफ ग्लोरफाई इंटरनेशनल व गेस्ट ऑफ आनर हॉनर किरण जीत कौर जंडु व एंकर नेहा खन्ना ने कार्यक्रम मे भाग लिया।
इस अवसर पर गणपति वंदना से और उपस्थित सभी मेंबर्स को तिलक लगा कर स्वागत किया गया। इसके बाद प्रतिभागिओं ने डी.जे पर डांस करके खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में अलग अलग तरह की गेम का सभी मेंबरों ने लुत्फ उठाया और उपहार जीतने का अवसर पाया। इस अवसर पर मदर्स डे क्वीन किरण जीत कौर जंडू व स्वीट निवेदिता को विजेता घोषित किया गया। दोनों क्वीन को क्राउन पहना कर सम्मानित किया गया।
गरिमा विपुल खुंगर ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहेंगी।